एक्सीडेंट
बुलंदशहर में हेड कांस्टेबल की तेज रफ्तार कार ने टहल रही महिलाओं को कुचला, दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के मेरठ-बुलंदशहर रोड पर एक दर्दनाक हादसे में नशे में धुत एक हेड कांस्टेबल की तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सुबह हुआ, जब मंजू देवी और उनकी मौसी कृष्णा देवी अपने घर के पास टहलने निकली थीं। हेड कांस्टेबल राहुल यादव, जो बुलंदशहर देहात थाने में तैनात है, इस हादसे का मुख्य आरोपी है।
राहुल यादव (40) अपनी कार को सड़क की गलत साइड पर लापरवाही से चला रहा था। उसकी कार ने पहले इन दोनों महिलाओं को टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार रेलिंग में फंस गई, जिससे राहुल यादव कार से बाहर नहीं निकल सका। घटना के समय कार में राहुल के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे, जो मौके से फरार हो गए।
कार से शराब की बोतलें बरामद
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो कार से शराब की बोतलें और गिलास बरामद किए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि राहुल और उसके साथी गाड़ी में शराब पी रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी तेज गति में थी और चालक का वाहन पर कोई नियंत्रण नहीं था।
हेड कांस्टेबल निलंबित, एफआईआर दर्ज
पुलिस ने इस मामले में हेड कांस्टेबल राहुल यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बुलंदशहर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहुल यादव को निलंबित कर दिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
परिजनों में आक्रोश
इस हादसे के बाद मृतक महिलाओं के परिवार में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि लापरवाही और नशे में धुत पुलिसकर्मी ने उनके परिवार के दो सदस्यों की जान ली है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।