क्राइम
प्रयागराज में सेक्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 14 लड़कियों सहित 21 लोग गिरफ्तार
प्रयागराज, 1 सितंबर: प्रयागराज में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे सेक्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 14 लड़कियों सहित 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान प्रमुख आरोपियों में से अनुज तिवारी (निवासी जौनपुर), इरफ़ान (निवासी बरेली), सतीश पंडित (निवासी नैनी), रामगोपाल (निवासी फाफामऊ), राहुल कालिया (निवासी हापुड़) और आंध्र प्रदेश के TV रामारेड्डी को गिरफ्तार कर उनका चालान किया है।
गिरफ्तार की गई 13 लड़कियों में से 12 लड़कियां दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी और कुशीनगर की रहने वाली पाई गईं, जबकि एक युवती युगांडा की है। इस मामले में कुल 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 14 महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस की छानबीन में स्पा सेंटरों के मालिक गौरव (निवासी वाराणसी), सपना (निवासी कानपुर) और वाराणसी के समीर को वांटेड घोषित किया गया है। इन फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस जल्द ही और भी बड़े खुलासे करने की संभावना जता रही है।