क्राइम
UP:डबल मर्डर से दहला बुलंदशहर,फूफा-भतीजे का बेरहमी से कत्ल !
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में बीती रात से लापता फूफा- भतीजे की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने कातिलो की तलाश मे देर रात कांबिंग जारी रखी।बुलन्दशहर के मौहल्ला ब्रहमनपुरी निवासी राजीव गर्ग आरटीओ आफिस के पास जन सुविधा केन्द्र चलाते थे। राजीव गर्ग कल सराय बलिहारान निवासी अपने फूफा सुधीर गर्ग के साथ स्कूटी से ट्रांसपोर्ट नगर के लिये निकले थे। लेकिन देर रात घर ना पहुंचने पर उनके परिजनों ने पुलिस को उनकी गुमशुदा होने की सूचना दी। वहीं मृतक राजीव के पुत्र अपने पिता को तलाश करने ट्रांसपोर्ट नगर भी पहुंचे पर वहां उन्हे कोई जानकारी नही मिल सकी। जिसके बाद मृतक राजीव के पुत्र ने एसएसपी से अपने पिता व उनके फूफा को तलाशने की गुहार लगायी। जिस पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर गंगनहर की पटरी के पास से देर शाम सात बजे राजीव कुमार का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव वहां से करीब दो सौ मीटर दूर बरामद हुआ है। दोनों को शवों को चाकू से बुरी तरह गोदकर हत्या की गयी है। कातिलों की तलाश मे जंगल मे कांबिंग की गई।