क्राइम
UP:सिपाही का बेटा छाप रहा था नकली नोट, पुलिस ने साथियों सहित धर दबोचा
उत्तर प्रदेश:पुलिस ने झाँसी में नक़ली नोट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में सिपाही का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है.
ढाई लाख के नक़ली नोट भी पुलिस और स्वाट टीम ने बरामद किये। देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने के उद्देश्य से यह नक़ली नोट बाजार में उतारे जाने की बात खुली है। मध्य प्रदेश में तैनात सिपाही का बेटा पंकज मल्होत्रा इस पूरे गैंग का सरगना निकला। पुलिस ने पंकज के साथ मनीष जाटव, कमला कान्त शिव हरे और आशिक नाम के युवक भी अरेस्ट किये है।