देश-विदेश
फिल्म एक्टर सोनू सूद आप सरकार से जुड़े,देश के मेंटर्स कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने।
नई दिल्ली।फिल्मों में विलन और कोरोना काल में लोगों की मदद करने से रियल लाइफ में हीरो बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है।इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।चर्चा हैं कि सोनू सूद आप में शामिल हो सकते हैं और पार्टी उनको बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं।
एक्टर सोनू सूद की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्टर सोनू सूद को दिल्ली के खास कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया।
आपको बता दें कि दिल्ली में शिक्षा विभाग जल्द ही एक कार्यक्रम लॉन्च करने जा रहा है।जिसका नाम “देश के मेंटॉर्स” होगा,जिसका ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद को बनाया जा रहा हैं।
नेता-अभिनेता की एक दूसरे की तारीफ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की,वह लोगों के लिए मसीहा बने। जिसे भी जरूरत पड़ी वो सोनू सूद के पास गया। साथ ही सोनू सूद ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कामो की जमकर तारीफ की।सोनू ने कहा कि अच्छी फैमिली के लोग पढ़े-लिखे होते हैं. उनके बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बनते हैं, मगर कुछ वर्ग ऐसे हैं जिन्हें बताने वाला कोई नहीं है. ऐसे में एक मेंटोर की जरूरत है। आज दिल्ली सरकार ने अच्छा काम करने का मौका दिया है. देश के मेंटॉर्स प्लेटफॉर्म से 1 से 10वीं कक्षा तक के बच्चों का मेंटोर बने. सोनू सूद ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि राजनीति में आओ, लेकिन मेंटोर मुद्दा उससे भी बड़ा है।