राजनीति
वाशिंग मशीन में धुले संदीप कुमार: बीजेपी की नैतिकता पर सवाल
हरियाणा. बीजेपी के नैतिकता के मापदंडों पर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को पार्टी में शामिल कराया। संदीप कुमार, जो कि नौकरी दिलाने के बदले रेप के आरोप में जेल जा चुके हैं, एक समय पर आम आदमी पार्टी के नेता थे। उस वक्त, बीजेपी की आईटी सेल ने उनके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब उछाला और नैतिकता की दुहाई दी थी। आम आदमी पार्टी ने तत्परता से संदीप कुमार को बर्खास्त किया था और खुद को उनसे दूर कर लिया था।
अब वही बीजेपी, जो नैतिकता का पाठ पढ़ाती है, संदीप कुमार को अपने दल में शामिल करने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रही है। इसे सोशल मीडिया पर “वाशिंग मशीन पॉलिटिक्स” कहा जा रहा है, जिसमें बीजेपी पर आरोप है कि वह भ्रष्ट और आपराधिक छवि वाले नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके उन्हें “धो” देती है।
लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ा। सोशल मीडिया पर जोरदार आलोचना और पार्टी के अंदर से उठी विरोधी आवाज़ों के चलते, बीजेपी हरियाणा ने भी संदीप कुमार से दूरी बना ली है। इस पूरे घटनाक्रम ने बीजेपी की नैतिकता और उसकी राजनीति के दोहरे मापदंडों को बेनकाब कर दिया है।
यह घटनाक्रम एक बार फिर से उस सवाल को उठाता है, जो बार-बार राजनीति में गूंजता है: क्या सत्ता में बने रहने के लिए नैतिकता और आदर्शों का कोई महत्व नहीं रह गया है? क्या जनता अब भी इन घटनाओं से कुछ सीख सकेगी, या फिर यह खेल यूं ही चलता रहेगा?