Uncategorized
UP:सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबे 4 दोस्त, सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक कोई सुराग नहीं
सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबे 4 दोस्त, सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक कोई सुराग नहीं
कानपुर। होली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब चार दोस्त गंगा नदी में डूब गए। मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के चांदनपुर गांव स्थित सिलवासा घाट का है, जहां होली खेलने के बाद चार दोस्त नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान वे सेल्फी लेने लगे और अचानक गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते सभी नदी में समा गए। मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अब तक चारों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सेल्फी के चक्कर में डूबी चार जिंदगियां
मिली जानकारी के अनुसार, डूबने वालों की पहचान राहुल सिंह (पुत्र कुंवर सिंह, निवासी हर हर महादेव गेस्ट हाउस, न्यू आजाद नगर, सतबरी, कानपुर), सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु अग्रवाल (पुत्र स्वर्गीय अजय अग्रवाल, निवासी यशोदा नगर, थाना नौबस्ता, कानपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी होली खेलने के बाद नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने नदी किनारे सेल्फी लेनी शुरू की और अचानक संतुलन बिगड़ने से एक युवक फिसलकर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी डूब गए।
स्थानीय लोग और पुलिस कर रही तलाश
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी गहरे पानी में समा चुके थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
होली की खुशी बदली मातम में
चार युवकों के डूबने की खबर से परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन घाट पर पहुंच चुके हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और गोताखोर लगातार उनकी तलाश में जुटे हैं।
सावधानी की जरूरत
यह कोई पहली घटना नहीं है जब सेल्फी या लापरवाही के कारण युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी हो। बीते वर्षों में भी कई हादसे इसी तरह सेल्फी के दौरान हुए हैं। प्रशासन लगातार चेतावनी देता आया है कि गहरे पानी में न जाएं, लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आते।
फिलहाल, चारों युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि जब तक कोई सुराग नहीं मिलता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।




