Uncategorized
रामनगर- पूर्व विधायक का मंडी समिति अध्यक्ष पर गंभीर आरोप।
रामनगर (नैनीताल) मंडी शुल्क के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। सड़कों पर जगह जगह अपने आदमी खड़े करके मंडी समिति के अध्यक्ष अवैध वसूली कर रहे है। कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जायेगा।
कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने आरोप लगाया कि मंडी समिति के अध्यक्ष किसानों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी मर्जी से टमाटर बाजार में भेज रहे हैं उनको जबरन मंडी में भेजा जा रहा है। श्री रावत ने कहा कि जब टमाटर के भाव 2 दो रुपये किलो होते थे तब मंडी उनका टमाटर नहीं खरीदती थी, आज जब टमाटर का भाव बढा हुआ है तो किसान उसे आपनी मर्ज़ी से बेच रहा है तो मंडी समिति के लोग जबरन उनकी गाड़ियों को रोक रहे है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ढोल पीट रही है कि किसान जब चाहे जहां चाहे अपनी फसल बेच सकता है लेकिन वही मंडी में बैठे सरकार के लोग किसानों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी समिति क्यों नहीं 70 रुपये किलो के भाव से टमाटर को खुले बाजार में बेच रही है।
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कुछ किसानों ने उनको बताया कि उनकी धान की ट्रालियों को भी मंडी समिति के लोग जगह जगह पर रोक रहे हैं। मंडी समिति की इस कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्होंने इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही है।