Uncategorized
त्यौहारों में बढ़ी निगरानी : “ऑपरेशन रोमियो” के तहत अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने में जुटी नैनीताल पुलिस
त्योहारों में बढ़ी निगरानी : “ऑपरेशन रोमियो” के तहत अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने में जुटी नैनीताल पुलिस
हल्द्वानी (नैनीताल): त्योहारों के मौसम में जहां बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, वहीं नैनीताल जनपद में अराजक तत्वों और शरारती युवाओं पर नजर रखने के लिए “ऑपरेशन रोमियो” अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीम सक्रिय दिखाई दे रही है। महिलाओं, छात्राओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है।
त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। सादे कपड़ों में भी महिला पुलिसकर्मी बाजारों में तैनात हैं ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियान का मकसद त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखना और ऐसे लोगों पर लगाम लगाना है जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अफरातफरी फैलाने की कोशिश करते हैं।
“ऑपरेशन रोमियो” आगे भी जारी रहेगा ताकि आने वाले पर्वों में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहे और जनता बेखौफ होकर उत्सव मना सके।




