Uncategorized
प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, बेटी गिड़गिड़ाते रही-“मेरे पापा को मत मारो”
अय्याशी बनी हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर महिला ने लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से की हत्या, मासूम बेटी गिड़गिड़ाती रही
एटम बम डेस्क, खन्ना (पंजाब)
पंजाब के खन्ना जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अय्याशी की भूख में इंसानियत को कुचल डाला। जसवीर कौर नाम की महिला ने अपने प्रेमी सुखप्रीत सिंह के साथ मिलकर अपने लिव-इन पार्टनर बहादुर सिंह की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के वक्त बहादुर की 7 साल की बेटी चीखती-चिल्लाती रही, माँ के आगे हाथ जोड़ती रही — “मेरे पापा को मत मारो”… लेकिन उस माँ के सिर पर तो जैसे हैवानियत का भूत सवार था।
7 साल की मासूम गिड़गिड़ाती रही, माँ ने नहीं मानी फरियाद
वारदात के दौरान बच्ची अपनी माँ के सामने अपने पिता की जान की भीख मांगती रही, लेकिन जसवीर कौर पर जैसे कोई असर ही नहीं हुआ। वह और उसका प्रेमी तब तक बहादुर को पीटते रहे जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। दिल दहला देने वाली इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।
काम की जगह पर पनपा रिश्ता, बना खून का कारण
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुखप्रीत सिंह मृतक बहादुर सिंह के साथ ही काम करता था। बहाने से वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। इसी दौरान जसवीर कौर और सुखप्रीत के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों अवैध रिश्ते में बंध गए। बहादुर को जब शक हुआ तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
हादसा नहीं, प्लानिंग से की गई थी हत्या
पुलिस को शुरुआती जांच में यह साफ संकेत मिले हैं कि यह कोई गुस्से में उठाया कदम नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के तहत की गई हत्या है। दोनों आरोपियों ने पहले बहादुर को अकेले में लिया, फिर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए।
पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार, बच्ची की गवाही बनी बड़ा सबूत
वारदात की चश्मदीद गवाह खुद मृतक की मासूम बेटी है, जिसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने जसवीर कौर और सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
समाज में उठे सवाल: क्या लिव-इन अब हत्याओं का कारण बनता जा रहा है?
इस घटना ने एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर समाज में बहस छेड़ दी है। जब रिश्तों में नैतिकता और जिम्मेदारी खत्म हो जाती है, तो नतीजा यही होता है – मासूम बच्चों के सामने बर्बर हत्याएं और रिश्तों का कत्ल।







