Connect with us

Uncategorized

प्रधानमंत्री मोदी ने की देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत, मुख्यमंत्री धामी बोले – 108 एम्बुलेंस सेवा की तरह होगी संचालित

उत्तराखंड:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एम्स ऋषिकेश से देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक कदम उत्तराखण्ड के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहां दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सीय सहायता पहुंचाना चुनौतीपूर्ण होता है। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में 12,850 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार

कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को लंबे समय से हेली एम्बुलेंस सेवा का इंतजार था, जो अब 108 एम्बुलेंस सेवा की तर्ज पर संचालित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेगी और पहाड़ी क्षेत्रों में संजीवनी का कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा के शुरू होने से मरीजों को किसी भी विषम परिस्थिति में जल्द से जल्द बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस सेवा का लाभ निशुल्क होगा और इसे टोल फ्री नंबर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, ड्रोन के माध्यम से भी ब्लड सैंपल और दवाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में भेजने में सहूलियत मिलेगी। ट्रायल के दौरान एम्स ऋषिकेश से टिहरी तक सिर्फ 30 मिनट में दवा पहुंचाई गई, जिससे इसकी कार्यक्षमता स्पष्ट होती है।

राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार पर जोर

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास में जुटी है और वर्तमान में किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट सेंटर पर काम तेजी से जारी है। सरकार निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी 207 प्रकार की जांचों तक बढ़ा चुकी है और हवाई यातायात के विस्तार के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय का सहयोग मिल रहा है।

केंद्रीय नागर विमान मंत्री का आश्वासन

केंद्रीय नागर विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इस मौके पर कहा कि पहाड़ी राज्य के लिए हेली एम्बुलेंस सेवा बेहद लाभकारी साबित होगी। केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है ताकि यात्रियों को यहां की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति का अनुभव हो सके।

समारोह में कई गणमान्य हस्तियां रहीं उपस्थित

इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस नए पहल से उत्तराखण्ड राज्य में चिकित्सा सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

 

More in Uncategorized

You cannot copy content of this page