Connect with us

Uncategorized

काठगोदाम समेत इन 17 स्टेशनों में सोलर पैनल लगाने की तैयारी में रेलवे

लालकुआं/बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) के उपयोग का व्यापक विस्तार किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के भवन पर 300 के.डब्ल्यू.पी. एवं याँन्त्रिक कारखाना/इज्जतनगर के भवन पर 200 के.डब्ल्यू.पी. के सोलर पैनल लगे हैं। इसके अतिरिक्त बरेली सिटी पर 50 के.डब्ल्यू.पी. कोचिंग डिपो/लालकुआँ पर 50 के.डब्ल्यू.पी., फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 के.डब्ल्यू.पी., कांशीपुर रेलवे स्टेशन पर 10 के.डब्ल्यू.पी., बाजपुर रेलवे स्टेशन पर 10 के.डब्ल्यू.पी., कासगंज रेलवे स्टेशन पर 65 के.डब्ल्यू.पी. तथा हाथरस सिटी पर 15 के.डब्ल्यू.पी. सोलर पैनल लगाये गये हैं।

अतः इज्जतनगर मंडल पर कार्यालयों एवं 10 रेलवे स्टेशनों सहित कुल 780 के.डब्ल्यू.पी. के सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं। इससे रेलवे को स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त हो रही है, इसके साथ ही मंडल को रु. 34 लाख प्रति वर्ष की ऊर्जा खपत में बचत भी हो रही है। मंडल पर पहली बार 3 समपारों यथा आटामाटा-देवरनियाँ रेलखण्ड पर 12 ‘सी‘, फर्रुखाबाद-शमसाबाद रेलखण्ड पर 158 ‘सी‘ एवं उझानी-बितरोई रेलखण्ड पर 287 ‘सी‘ पर 1-1 एचपी के सोलर पम्प लगाये जा चुके हैं। इन सोलर पम्पों के लग जाने से रिमोट लोकेशनों पर स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिससे यहाँ पर कार्यरत रेल कर्मचारी एवं आम जनता लाभान्वित हो रही है।

मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभी तक कुल 95 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इज्जतनगर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चयनित 17 रेलवे स्टेशनों यथा काठगोदाम 60, पीलीभीत 30, टनकपुर 20, कासगंज 20, फर्रुखाबाद 15, गुरसहायगंज 10, कन्नौज 10, हाथरस सिटी 10, बदायूँ 10, किच्छा 20, बहेड़ी 20, काशीपुर 50, लालकुआं 50, रामनगर 50, उझानी 10, बरेली सिटी 50, इज्जतनगर 50 कुल 485 के.डब्ल्यू.पी. तथा इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों पर 470 के.डब्ल्यू.पी. सहित कुल 955 के.डब्ल्यू.पी. के सौलर पैनल लगाये जाने की योजना है।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page