Uncategorized
रामनगर विधानसभा चुनाव:आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार हुआ तेज,भाजपा- कांग्रेस छोड़ कई लोग आप में हुए शामिल।
रामनगर(नैनीताल)आम आदमी पार्टी के रामनगर विधानसभा प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया।उनके पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से इस बार कांग्रेस और भाजपा को शिकस्त देकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में परिवर्तन लाने की बात कर रहे है।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिशुपाल सिंह रावत के समर्थन में शुक्रवार को ग्राम चिल्किया में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र पटवाल ने की।पार्टी के नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी और ब्लॉक महामंत्री नितिन कंडारी के संचालन में हुई इस सभा में पार्टी उम्मीदवार शिशुपाल रावत ने कहा कि आप का जनाधार बढ़ रहा है,बढ़ते आपके जनाधार से आप जीत को बढ़ रही है।
उन्होंने पार्टी के पास गारंटी की विस्तृत से चर्चा की और जनता से संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आप पार्टी के आने पर 5 गारंटी को मूल रूप दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर एक घोषणा पत्र भी तैयार किया जा रहा है जिसका क्रियानवन सरकार आने के पश्चात किया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सोबन सिंह ताड़ियाल, संगठन मंत्री भास्कर जोशी, मंजू नैथानी मंजू रावत,अनु शर्मा, आरिफ हकीम, विनीता सिंह, नीलू रावत,सौरभ नेगी गौरव रावत, अर्जुन पाल, केएस रावत, तेजपाल रावत, निर्मल पाठक,हिमांशु तिवारी निर्भय,खलील आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए लोगों को आम आदमी की पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।आप में शामिल होने वालों में पूर्व सैनिक धर्मेंद्र पटवाल,भावना, कंचन, आशिया, जितेंद्र सैनी, खलील अहमद, आरिफ, शाहरुख , शबनम,भावना,नूरुद्दीन, मलिक नासिर, नासिर, जाहिद, शमशाद, भगवती देवी तस्लीम सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों शामिल थे। पार्टी उम्मीदवार शिशुपाल सिंह रावत ने माल्यार्पण कर व टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।