Uncategorized
रामनगर-खनिज चोरी में लिप्त पाए गए ढिल्लन स्टोन क्रेशर और पुरेवाल स्टोन क्रेशर।
रामनगर (नैनीताल) खनिज विभाग की टीम के निरीक्षण में इलाके दो स्टोन क्रेशर खनिज चोरी में लिप्त पाए गए हैं। इन स्टोन क्रेशरों से जुर्माने वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी द्वारा विभागीय टीम ( सर्वेक्षक विनोद बाराकोटी, खनिज मोहर्रिर जयप्रकाश एवं फील्ड परिचर के साथ पुरेवाल स्टोन क्रेशर एवं मै० ढिल्लन स्टोन क्रेशर ग्राम वीरपुर लच्छी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त दोनों स्टोन क्रेशर द्वारा अपने कवर परिसर में स्वीकृत क्षमता से अधिक उपखनिज का भण्डारण किये जाने पर पुरेवाल स्टोन क्रशर पर रू0 27,27,900.00 का जुर्माना आरोपित किया गया है और मै० ढिल्लन स्टोन कवर पर रू0 1,67,99,468.87 का जुर्माना आरोपित किया गया है।