Uncategorized
रामनगर के रवीन्द्र एमएससी क्रूज में शेफ बने
रामनगर के रवीन्द्र एमएससी क्रूज में शेफ बने
रामनगर। कौशल एकेडमी इंटरनेशनल कानिया के होनहार छात्र रवीन्द्र रावत का अंतर्राष्ट्रीय क्रूज एमएससी में चयन हुआ है। रवीन्द्र का चयन बतौर शेफ हुआ जिसमें रोजाना 4000 से अधिक मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं। जिसमें इंडियन फूड की खास डिमांड रहती है। रवीन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शिव सिंह रावत एवं संस्थान के गुरूजनों को दिया है।
रवीन्द्र साल भर में ग्रीस, इटली, इस्तनबुल, तुर्की, जर्मन, स्पेन, ब्राजील आदि देशों की यात्रा पर रहेंगे।






																						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

