Uncategorized
रामनगर-इलाज के बाद गई बच्चे की आंख की रोशनी, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग
रामनगर (नैनीताल) इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लोगों ने संयुक्त चिकित्सालय में हंगामा किया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची. पुलिस द्वारा गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया. गुस्साए लोग आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भवानीगंज कंजर पड़ाव निवासी सुनील गिहार के 10 वर्षीय पुत्र आरुष की आंख में बीती 19 मई को लकड़ी से चोट लग गई थी. आरुष को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय लाया गया था जहां डॉक्टर संयम मल्होत्रा ने की आंख का ऑपरेशन किया. परिजनों को कहना है की चोट लगने के बाद भी आरुष अपनी आंख से देख पा रहा था लेकिन ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी चली गई है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से आंख की रोशनी गई. इसके बाद परिजन अपने साथ ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी व अन्य लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर चंदरा पंत से मिले और डॉक्टर संयम मल्होत्रा की शिकायत की.
चिकित्सा अधीक्षक ने डॉक्टर संयम मल्होत्रा को मौके पर तलब किया और उनसे इस बारे में जवाब मांगा तो डॉक्टर संयम मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती, उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ बच्चे की आंख का ऑपरेशन किया हैं.
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पीड़ित बच्चे और उसके परिजनों के साथ आए लोग डॉक्टर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही मांग की है.