Uncategorized
बाघ को लेकर गांववालों ने किया हाइवे जाम, पूर्व मुख्यमंत्री भी जाम में फंसे।
रामनगर। बाघ के हमले के बाद मोहान के लोगों ने आज नेशनल हाइवे 309 पर जाम लगा दिया हैं। गाँव वाले हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। बाघ के हमले के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित गाँव वाले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें कि बाइक सवार दो युवकों पर बीती सांय बाघ ने हमला कर दिया था। जिनमें से एक युवक को बाघ घसीट कर ले गया। सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभात की संयुक्त टीम युवक की तलाश में जुटी। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में वन विभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लापता युवक का सिर्फ एक हाथ बरामद हुआ है।
क्षेत्र में लगातार बाघों के हमले बढ़ने से स्थानीय गांव वाले भी दहशत में हैं। इस मुद्दे को लेकर आज रविवार मोहान गांव के लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम से दोनों ओर यातायात ठप्प हो गया।
खबर लिखे जाने तक की पर्यटकों के वाहन भी जाम में फंस गये। रामनगर की ओर आ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने उन्हें बाघ से के लगातार बढ़ते हमले और विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था न करने की।
श्री रावत ने इस दौरान फ़ोन पर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर हमलावर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आदमखोर बाघों से ग्रामीणों, की, सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक मोहान में ग्रामीण हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन की किये हुए।