Uncategorized
रामनगर में पानी की संकट से जूझ रहे लोगों की मदद में सत्तापक्ष से आगे निकला विपक्ष का यह नेता..
रामनगर।कोसी में आई बाढ़ से पेयजल फिल्टर प्लांट ठप्प हो गया जिसके बाद से ही नगर में पानी का संकट पैदा हो गया।चार दिन से नगरवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर जल संस्थान सिर्फ पांच टैंकरो से पानी की सप्लाई कर पा रहा हैं जबकि पानी की डिमांड उससे कई ज्यादा हैं। सत्ता पक्ष के नेता पानी की किल्लत से परेशान लोगों को तसल्ली देने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों के साथ वाटर फिल्टर प्लांट के निरीक्षण की फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते रहे। जबकि विपक्ष के नेता रणजीत रावत ने निजी टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरू कर दी।
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने प्रयास संस्था के माध्यम से नगर के अलग अलग इलाकों में निजी टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पीने का पानी पहुँचाने का काम किया।
पेयजल की किल्लत से परेशान लोगों को सत्ता पक्ष के नेता यह समझाने के प्रयास में रहे कि वह लगातार जल संस्थान के अधिकारियों पर जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का दबाव बना रहे हैं,जल्द ही पेयजल व्यवस्था बहाल हो जायेगी। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट जल संस्थान के अधिकारियों के साथ वॉटर हैड पर मौजूद रहे।वह अधिकारियों के भरोसे रहे जबकि चार दिन से पेयजल किल्लत से परेशान लोगों को तत्काल वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था उपलब्ध रणजीत रावत ने कराई।
उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाकर नगर के अलग अलग इलाकों में देर शाम तक पानी के टैंकर पहुंचाए।
पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों को रणजीत रावत के इन प्रयासों ने राहत पहुंचाई हैं।
कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने कहा है कि कुमाऊँ जल संस्थान की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह बहाल होने तक वह प्रयास सेवा संस्था के माध्यम से निजी टैंकरों के द्वारा लोगों तक पीने का पानी उपलब्ध कराएँगे।
वहीं बाढ़ प्रभावित चुकुम गांव वालों को आज दूसरे दिन भी कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने राहत सामग्री पहुंचाई हैं।राफ्टिंग के माध्यम से कोसी नदी पार करके पहुंचे रणजीत सिंह रावत ने आज बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को तिरपाल वितरित किये।