Connect with us

Uncategorized

UP:”गालीबाज” यूट्यूबर आमिर गिरफ्तार!

“50 लाख फॉलोवर वाला यूट्यूबर निकला गालीबाज़ कॉमेडियन, गिरफ्तार”

मुरादाबाद से एटम बम की रिपोर्ट
जिस यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी के नाम पर लाखों लोग हँसते थे, उसी चैनल का असली चेहरा अब सामने आ चुका है। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने फेमस यूट्यूबर मोहम्मद आमिर उर्फ आमिर TRT को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उस पर आरोप है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर अश्लील, भड़काऊ वीडियो पोस्ट करता था।

आमिर TRT का चैनल 50 लाख फॉलोवर्स का दावा करता है, जहां वह कॉमेडी एक्टिंग के नाम पर भद्दी गालियों से भरे वीडियो, आपत्तिजनक भाषा और धार्मिक संवेदनाओं से खेलने वाला कंटेंट अपलोड करता था।
उसकी एक्टिंग और पंचलाइन भले ही मजेदार होती थीं, लेकिन लच्छेदार कॉमेडी की आड़ में वह लगातार सामाजिक मर्यादाओं और कानून की सीमाओं को पार करता चला गया।

❗ क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार आमिर TRT पर कई बार धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाने, अश्लील शब्दों के ज़रिए महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बातें करने, और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले बयान देने के आरोप लगे हैं। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आमिर को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

🚨 यूट्यूब पर छिपी ‘वायरल अश्लीलता’

आज के दौर में यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर “वायरल होने की भूख” ने कंटेंट की शालीनता को नष्ट कर दिया है। आमिर जैसे यूट्यूबर कॉमेडी की आड़ में गालियों, अश्लील इशारों और विवाद फैलाने वाले कंटेंट बनाते हैं, जो मासूम दर्शकों तक पहुंचते हैं।

आमिर TRT के वीडियो बच्चों और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय थे, लेकिन यह लोकप्रियता शब्दों की गंदगी पर खड़ी थी।

📢 कौन हैं आमिर TRT?

आमिर TRT मुरादाबाद का रहने वाला एक यूट्यूबर है, जो पिछले कुछ वर्षों से यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कॉमेडी शॉर्ट्स डाल रहा था। उसकी ऐक्टिंग स्किल अच्छी थी लेकिन उसे गालियों और अश्लील पंच के ज़रिए वायरल होने की आदत लग गई थी।
TRT का फुलफॉर्म ‘The Real Talent’ बताया जाता है, लेकिन असलियत में ये ‘The Real Toxin’ निकला।

⚖️ अब क्या होगा?

आमिर पर IT Act, IPC की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस उसका डिजिटल कंटेंट फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है।
यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी उसका चैनल बैन करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।


🔴 सवाल ये है कि आखिर कब तक “फॉलोवर्स” के नाम पर “फूहड़ता” की दुकानें चलती रहेंगी?
🔴 क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस तरह के कंटेंट को वायरल होने से रोकने के लिए ज़िम्मेदारी लेंगे?
🔴 और सबसे बड़ा सवाल – क्या हमारा समाज हँसी के नाम पर ज़हर निगलने का आदी हो चुका है?


✍️ रिपोर्ट: एटम बम न्यूज़ | सच का धमाका
📍 www.atombombnews.com
📢 फॉलो करें हमारी मुहिम को – #साफ_सोशलमीडिया #गालीबाज_को_जेल #हंसी_हो_हद_में

Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page