Uncategorized
….जब नाले के तेज बहाव में एकाएक बाइक के साथ बहने लगे युवक, वीडियो देखें
रामनगर। प्रदेश में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरह उफान पर हैं। इन नालों में आए दिन वाहनों अथवा लोगों के बहने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में अब लोगों की लापरवाही भी उजागर होने लगी है।
ऐसा ही मामला यहां रामनगर में सोमवार को देखने को मिला। जहां नाले के तेज बहाव में तीन युवक बह गए। दरअसल, रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल डाल दी। तीनों बाइक को पैदल खींचकर नाला पार करने की कोशिश करने लगे।
जो पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस बीच पानी के बहाव से नीचे जा गिरे तीनों की जान तो बच गई। लेकिन तीनों युवकों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।






																						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

