उत्तराखण्ड
रामनगर: ट्रैक्टर रोककर धारदार हथियार से हमला, फिर पुलिस हिरासत में दबंगों ने बनाई रील – कानून और पुलिस पर खुला तमाचा
रामनगर: ट्रैक्टर रोककर धारदार हथियार से हमला, फिर पुलिस हिरासत में दबंगों ने बनाई रील – कानून और पुलिस पर खुला तमाचा
रामनगर। शक्तिनगर कॉलोनी, पूछड़ी (रामनगर) में दबंगई का ऐसा नंगा नाच देखने को मिला जिसने कानून-व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां दिनदहाड़े ट्रैक्टर रोककर हमला करने वाले आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस हिरासत में अपनी दबंगई का रंग दिखा दिया।
दिनदहाड़े हमला!
शिकायत के मुताबिक घटना 2 सितम्बर की दोपहर करीब 2 बजे की है। शक्तिनगर श्मशान घाट के पास जैद पुत्र नसीम अहमद अपने घर की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी दौरान मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल कदीर, फईम पुत्र अब्दुल कदीर, शादाब पुत्र अब्दुल कदीर ने ट्रैक्टर को रोक लिया। मौके पर मौजूद मोहम्मद नाजिश पुत्र जमील अहमद जब जैद को समझा रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी।
इसी बीच जब जैद ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाने की कोशिश की तो दबंगों ने उसे फिर से रोका और धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। जैद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। पहले उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस पूरे हमले की सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है, जिसमें दबंगों की करतूत साफ दिखाई देती है।
पुलिस ने केस दर्ज किया
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों –
- मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल कदीर
- फईम पुत्र अब्दुल कदीर
- शादाब पुत्र अब्दुल कदीर
के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
हिरासत में ही दिखाई दबंगई – सोशल मीडिया पर रील
लेकिन इस पूरे मामले को और शर्मनाक बना दिया आरोपियों के दूसरे दुस्साहस ने। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया, तभी उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में ही मोबाइल निकालकर रील बना डाली। इतना ही नहीं, इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया।
हालांकि थोड़ी देर बाद वीडियो को हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह साबित हो चुका था कि इन दबंगों को न पुलिस का डर है, न ही कानून का।
शक्तिनगर की इस वारदात ने साफ कर दिया कि अपराधी अब सिर्फ मारपीट और हथियारों से नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी कानून को चुनौती दे रहे हैं।







