उत्तराखण्ड
रामनगर: बदमाश की तरह धाक जमाना चाहते थे, पुलिस ने अंदर कर दिया।
रामनगर (नैनीताल) किसी को नेता बनने का शौक होता है तो किसी को अभिनेता, कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई अफसर लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें “बदमाश” बनने का शौक होता हैं, ऐसे शौकीन दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,यह दोनों तमंचे से फायर करते हुए अपने विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भौकाल मचाने का दुस्साहस कर रहे थे।
प्राप्त समाचार के मुताबिक टेढ़ा रोड निवासी और किशोर सुयाल निवासी होली चौक इन्द्रा कालोनी रामनगर को कोतवाली में तैनात दरोगा अनीस अहमद, कांस्टेबल हेमंत सिंह और कांस्टेबल विजेंद्र सिंह ने लखनपुर से गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों ने तमंचे के साथ फोटो और विडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किये थे। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो दोनो ने तमंचे के साथ फोटो को अपना बताते हुए बताया कि हम लोग शहर में अपनी धाक जमाने के लिए इस तरह के फोटो सोशल मीडिया में डाल रहे थे।
एक आरोपी की निशादेही पर उसके घर के पास शिव मंदिर से करीब 150 मी0 दक्षिण की तरफ कोसी नदी के किनारे बने पत्थर की पीचिंग के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया तथा दूसरे आरोपी सौरभ सुयाल की निशादेही पर छप्पर वाली मस्जिद के पास बङे कब्रिस्तान के गेट के पास के पत्थरों के ढेर से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।
कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि एक आरोपी कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई से प्रभावित है और उसको अपना आदर्श मान रहा है। आरोपी युवकों ने बताया। कि वह सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाने के लिए तमंचों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है।