उत्तराखण्ड
हरिद्वार:मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से कई लोगों की गई जान
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज सुबह एक भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 से 8 श्रद्धालुओं की मौत और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। रविवार और सावन के मौके पर मंदिर में भारी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर अचानक बिजली का करंट फैलने की अफवाह उड़ी, जिससे अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हादसे में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रद्धालु चपेट में आए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिवार को दो- दो लाख की आर्थिक सहायता और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
प्रशासन की ओर से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि सीढ़ियों के पास बिजली का पिलर दिखा, लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुताबिक वहाँ बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। पुलिस ने फिलहाल तनावपूर्ण हालातों पर नियंत्रण पा लिया है और मंदिर मार्ग पर एसडीआरएफ तैनात कर दी गई है।
यह दुखद घटना सावन और रविवार के चलते भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की कमी और अफवाह से हुई, जिससे कई घरों में मातम छा गया है।








