Connect with us

उत्तराखण्ड

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के दावों के बीच 10 करोड़ की एमडीएमए जब्त, महिला गिरफ्तार – उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” के दावों के बीच 10 करोड़ की एमडीएमए जब्त, महिला गिरफ्तार – उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी
नेपाल सीमा से सटे चंपावत के गढ़ीगोठ पुल पर STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

टनकपुर/चंपावत |
उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” बनाने के सरकारी दावों के बीच चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की गई है। नेपाल सीमा से सटे गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर क्षेत्र में एक महिला के पास से करीब 5.688 किलो एमडीएमए (MDMA) यानी एक्स्टसी जैसे खतरनाक साइकोएक्टिव ड्रग्स पकड़ी गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10.23 करोड़ रुपये आंकी गई है।

नहर की ओर भाग रही थी महिला, शक हुआ तो खुल गई बड़ी साजिश

जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार, ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, जिला चंपावत की निवासी है। जब पुलिस चेकिंग के दौरान गढ़ीगोठ पुल के पास पहुंची, तो यह महिला एक काले बैग के साथ नहर की ओर भागने लगी। संदेह होने पर टीम ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें किलोग्रामों में एमडीएमए बरामद हुआ।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर वंदना वर्मा स्वयं मौजूद थीं। यह ड्रग्स राज्य में अब तक की सबसे बड़ी “सिंगल सीजर” है।

ड्रग्स को नष्ट करने का था आदेश, लेकिन पकड़ में आ गई सौदागर महिला

पूछताछ में महिला ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला है। उसने बताया कि यह मादक पदार्थ उसका पति राहुल कुमार और उसका साथी कुनाल कोहली 27 जून को पिथौरागढ़ से लेकर आए थे। दोनों इस वक्त मुंबई के ठाणे में एक NDPS मामले में वांछित हैं। महिला को यह ड्रग्स शारदा नहर में नष्ट करने को कहा गया था, लेकिन इससे पहले ही वह कानून के शिकंजे में आ गई।

क्या है MDMA?

MDMA एक सिंथेटिक साइकोएक्टिव ड्रग है, जिसे आमतौर पर ‘एक्स्टसी’ या ‘मौली’ के नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग पार्टी ड्रग के रूप में होता है और यह व्यक्ति के मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव डालती है। यह ड्रग युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है, जिससे मानसिक विकृति, मिर्गी, हार्ट अटैक जैसे खतरे उत्पन्न हो सकते हैं।

बरामदगी का विवरण:

  • ड्रग का प्रकार: MDMA (एक्स्टसी)
  • कुल मात्रा: 5.688 किलोग्राम
  • कीमत प्रति ग्राम: ₹18,000
  • कुल अनुमानित अंतरराष्ट्रीय मूल्य: ₹10,23,84,000/-

कानूनी कार्रवाई:

बनबसा थाने में महिला अभियुक्ता के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं उसके पति और सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।

जांच के दायरे में नेपाल और अंतरराष्ट्रीय गिरोह

जांच एजेंसियों को आशंका है कि इस खेप के पीछे नेपाल सीमा पार के रूट और नाइजीरियाई ड्रग नेटवर्क का भी हाथ हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच किस दिशा में जाती है – और क्या उत्तराखंड केवल “ड्रग्स फ्री” मिशन की घोषणाओं में ही रहेगा या वाकई इस नेटवर्क की जड़ें उखाड़ने में सक्षम हो पाएगा।


✍️ विशेष रिपोर्ट | एटम बम न्यूज़
सच का धमाका, सवालों का तूफान!
www.atombombnews.com | #DrugsFreeDevbhoomi #AtomBombNews #ExposingTruth

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page