Connect with us

उत्तराखण्ड

12 दिन का “डिजिटल अरेस्ट”, 1.47 करोड़ का साइबर फ्रॉड – एसटीएफ ने आरोपी दबोचा

12 दिन का “डिजिटल अरेस्ट”, 1.47 करोड़ का साइबर फ्रॉड – एसटीएफ ने आरोपी दबोचा

देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला उजागर किया है। कुमाऊँ साइबर थाना की टीम ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त महिला कुलपति को 12 दिन तक व्हाट्सएप कॉल पर “डिजिटल अरेस्ट” में रखकर 1.47 करोड़ रुपये हड़प लिए।

कैसे फँसी रिटायर्ड कुलपति?

ठगों ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का साइबर क्राइम अफसर बताया और महिला को धमकाया कि उनके नाम से खोले गए बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग पकड़ी गई है। गिरफ्तारी और केस के डर से महिला को लगातार व्हाट्सएप कॉल पर “नजरबंद” रखा गया। हर दिन दबाव बनाया गया कि बैंक अकाउंट का “वेरिफिकेशन” जरूरी है। इसी बहाने महिला से अलग-अलग खातों में कुल 1.47 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।

ऐसे पहुँची पुलिस तक सच्चाई

अगस्त 2025 में पीड़िता ने नैनीताल पुलिस में केस दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि आरोपी राजेन्द्र कुमार (निवासी – यमुनानगर, हरियाणा; फिलहाल – बद्दी, सोलन, हिमाचल) इस पूरी ठगी के पीछे था। एसटीएफ की टीम ने टेक्निकल एनालिसिस कर आरोपी को सोलन से दबोच लिया।

गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने उसके पास से 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 10 से ज्यादा ब्लैंक/हस्ताक्षरित चैक, 4 फर्मों की मोहरें, वाई-फाई राउटर, जीएसटी और उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए।

ठगी का तरीका

  • खुद को महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बताना
  • पीड़ित को धमकाना कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है
  • लगातार व्हाट्सएप कॉल पर “डिजिटल अरेस्ट” में रखना
  • बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवाना
  • रकम तुरंत अलग-अलग खातों में घुमा देना

जनता को चेतावनी

एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे—

  • किसी भी अनजान कॉल/व्हाट्सएप कॉल पर भरोसा न करें।
  • गूगल से मिले फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कभी संपर्क न करें।
  • लालच देने वाले इन्वेस्टमेंट ऑफर, यूट्यूब लाइक-सब्सक्राइब ऑफर, टेलीग्राम आधारित स्कीम्स और फर्जी जॉब वेबसाइट्स से बचें।
  • शक होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर क्राइम स्टेशन को सूचना दें।

याद रखें: साइबर ठग हर दिन नए तरीके निकाल रहे हैं। अगर कोई भी कॉल आपको डरा-धमकाकर पैसे मांग रही है, तो 1930 पर तुरंत डायल करें।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page