उत्तराखण्ड
सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय झंडे के साथ 15 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन
सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय झंडे के साथ 15 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 किलोमीटर की तिरंगा दौड़ का आयोजन किया। यह आयोजन विगत वर्षों की परंपरा को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने घंटाघर के पास नारे लगाकर लोगों में उत्साह भर दिया।
इस तिरंगा दौड़ में क्लब के 40 से अधिक महिला एवं पुरुष सदस्यों ने हिस्सा लिया। कुछ ने सामूहिक रूप से और कुछ ने वर्चुअल रूप से दौड़ पूरी की। सभी प्रतिभागी स्वतंत्रता दिवस की सुबह सचिवालय परिसर में झंडा रोहण के समय उपस्थित रहेंगे।
क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि क्लब हर साल स्वतंत्रता दिवस पर 15 किलोमीटर और गणतंत्र दिवस पर 26 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन करता है। यह दौड़ राष्ट्रीय ध्वज के साथ आयोजित की जाती है, जिससे देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को बल मिलता है।
प्रतिभागी सदस्यों को उनके योगदान और उत्साह के लिए 29 अगस्त 2024 को खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।