उत्तराखण्ड
उफनाई कोसी का नजारा देखने उमड़ा लोगों का हुजूम।
रामनगर(नैनीताल) तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद रामनगर की कोसी नदी उफान पर आई। नदी के बढ़ते जलस्तर से बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन को लोगों को सावधानी बरतने का ऐलान करना पड़ा।जान माल के नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया।लोगों को कोसी नदी से दूर सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा गया लेकिन बहुत से लोगों कोसी में आए भारी जलस्तर को देखने के लिए कौतूहल रहा।भारी संख्या में लोग कोसी बैराज और कोसी पुल पर बाढ़ का पानी देखने पहुँच गए। सिंचाई विभाग को कोसी बैराज के दोनों ओर आवाजाही बंद करनी पड़ी।कोसी बैराज में बढ़ती लोगों की भीड़ को पुलिस के जवान को हटाना मुश्किल पड़ गया। महिलाएँ बच्चे और बूढ़े सब में बाढ़ का पानी देखने की उत्सुकता का आलम यह रहा कि कोसी बैराज और कोसी पुल में भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।हालांकि दोपहर बाद से ही कोसी का जल स्तर कम होने लगा। शाम को बारिश थमने के बाद स्थानीय लोगों का हुजूम कोसी बैराज और कोसी पुल पर उमड़ पड़ा।
आज कोसी में अधिकतम 1 लाख 47 हजार क्यूसेक तक पानी रिकॉर्ड किया गया हैं। आपको बता दें कि कोसी नदी में वर्ष 2010 में सबसे ज्यादा जल स्तर रहा। करीब एक लाख साठ हजार क्यूसेक पानी वर्ष 2010 में कोसी नदी में आया था। तब भी पहाड़ों और नदी के आसपास के इलाकों में भारी तबाही हुई थी।