Connect with us

उत्तराखण्ड

Corbett:ढिकुली में मैरियट रिसॉर्ट का भव्य शुभारंभ, सीएम धामी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

कॉर्बेट की गोद में खिला लक्जरी का फूल: ढिकुली में मैरियट रिसॉर्ट का भव्य शुभारंभ, सीएम धामी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

रामनगर (नैनीताल): कॉर्बेट नेशनल पार्क की गोद में अब पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी का नया अध्याय शुरू हो गया है। ढिकुली में मैरियट ग्रुप के भव्य फाइव स्टार रिसॉर्ट का शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और ‘गर्जिया माता की जय’ के उद्घोष के साथ की, जिससे माहौल देशभक्ति और सांस्कृतिक भावनाओं से भर गया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि कॉर्बेट पार्क आज पर्यटन क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राज्य सरकार उत्तराखंड को डेस्टिनेशन हब बनाने के लिए लगातार सकारात्मक माहौल तैयार कर रही है, जिससे देश-विदेश के निवेशकों का विश्वास बढ़ा है और वे यहां पर्यटन उद्योग में निवेश कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ राज्य के युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है।

मैरियट की 156वीं प्रॉपर्टी, पहली बार कुमाऊं में

यह रिसॉर्ट मैरियट ग्रुप की देश में 156वीं प्रॉपर्टी है, जिसे जिंदल ग्रुप ने विकसित किया है। जिंदल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जिंदल ने मीडिया को बताया कि मैरियट विश्व की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी चेन है। अभी तक इसके तीन होटल गढ़वाल मंडल में थे, लेकिन यह पहली बार है जब कुमाऊं क्षेत्र में कॉर्बेट पार्क के पास इस लेवल का फाइव स्टार रिसॉर्ट तैयार किया गया है।

रोजगार और सांस्कृतिक पहचान का संगम

विकास जिंदल ने उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से ‘असीम संभावनाओं वाला राज्य’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह रिसॉर्ट न केवल पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के सैकड़ों अवसर भी लेकर आया है। उनका उद्देश्य यहां की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया भर के पर्यटकों तक पहुंचाना है।

विकास जिंदल ने उत्तराखंड सरकार की पर्यटन और उद्योग समर्थक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और आने वाले समय में राज्य में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स आएंगे।

गणमान्य अतिथियों से सजा उद्घाटन समारोह

इस भव्य आयोजन में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, रामनगर होटल एंड रिजॉर्ट संगठन के अध्यक्ष हरिमान, अंशुल जिंदल, कुलदीप सिद्धू, उद्योगपति राकेश अग्रवाल, भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, संजय ठाकुर, गणेश रावत, इंदर रावत, संजय डोर्बी, हेम भट्ट सहित प्रशासनिक अधिकारी और होटल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बताया गया कि यह रिसॉर्ट मैरियट ब्रांड की तमाम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां पर्यटकों को लक्जरी स्टे और नैचुरल व्यू के साथ एक प्रीमियम अनुभव मिलेगा, जो कॉर्बेट आने वालों की यादगार यात्रा का हिस्सा बनेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page