Connect with us

उत्तराखण्ड

“ब्यूटी पार्लर में महिला के बैग से 3 तोले का हार गायब! पुलिस ने चोरनी को 48 घंटे में पकड़ा”

हल्द्वानी: ब्यूटी पार्लर में महिला के बैग से हार चोरी, पुलिस की मुस्तैदी से मामला सुलझा

नैनीताल:हल्द्वानी के पंचवटी कॉलोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने आई महिला के लिए उसका सोने का हार गायब होना एक बड़ी मुश्किल बन गया था, लेकिन हल्द्वानी पुलिस ने इस चोरी की गुत्थी महज 48 घंटे के भीतर सुलझा ली। कोतवाली पुलिस ने न केवल चोरनी को गिरफ्तार किया, बल्कि 3 लाख रुपये का सोने का हार और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली।

कैसे हुआ यह घटना?
पंचवटी कॉलोनी के निवासी विकास जोशी ने 14 अक्टूबर 2024 को हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी, जो एक ब्यूटी पार्लर में अन्न प्राशन कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही थीं, उनके बैग से एक अज्ञात महिला ने 3 तोले का सोने का हार चुरा लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस का चतुराई भरा ऑपरेशन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जांच की शुरुआत की। टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट और उनकी टीम ने अथक प्रयासों से आरोपी महिला जसलीन कौर उर्फ प्रीति को चोरगरिया रोड के पास गिरफ्तार कर लिया। जसलीन के पास से चोरी किया गया 3 लाख रुपये का सोने का हार और उसकी स्कूटी बरामद की गई।

अपराध की मास्टरमाइंड कौन है?
गिरफ्तार आरोपी जसलीन कौर उर्फ प्रीति (उम्र 21 वर्ष) विवेकानंद स्कूल के सामने, आवास-विकास क्षेत्र, हल्द्वानी की निवासी है। हैरान करने वाली बात यह है कि जसलीन पर पहले से ही 7 अन्य चोरी के मामले दर्ज हैं, जो उसे एक शातिर चोर साबित करते हैं।

पुलिस टीम की सराहना
टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें हे0का0 दिगम्बर सनवाल, का0 गगनदीप, का0 अनिल गिरी, म0का0 विमला टम्टा और का0 तारा सिंह शामिल थे, ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी त्वरित और सटीक कार्रवाई ने अपराधियों के मन में पुलिस का डर पैदा किया है।

हल्द्वानी पुलिस की इस तेज़ और सफल कार्रवाई से यह साबित होता है कि कानून से बचना आसान नहीं है। पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक हो, वह बच नहीं सकता!

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page