उत्तराखण्ड
कॉर्बेट फॉल में एक नई एक्टिविटी शुरू,50 रुपये में सैलानी ले सकेंगे इसका आनंद।
कालाढूंगी (नैनीताल) रामनगर वन प्रभाग ने कॉर्बेट फॉल में गणतंत्र दिवस के दिन साइकिल ट्रैक का शुभारंभ कर दिया है।यहां पर्यटको को कॉर्बेट फॉल तक जाने के 2 किलोमीटर ट्रैक में साइकिलिंग का अनुभव मिल सकेगा। जो जंगल के बीच मे है। इसके लिए पहले चरण में 10 साइकिल ली गईं हैं। जिनका प्रति व्यक्ति किराया 50 रुपये निर्धारित किया गया है। कॉर्बेट फॉल के पास साइकिलिंग का अनुभव कॉर्बेट नेशनल पार्क के बाहर एक एक्स्ट्रा एक्टिविटी होगी। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसन्न कुमार पात्रो ने साइकिल ट्रैक का उद्घाटन किया। अवसर पर वन संरक्षक पश्चिमी व्रत दीपचंद,प्रभागीय वना अधिकारी दिगंथ नायक, प्रभागीय अधिकारी किरण शाह सहित वन कर्मचारी और नेचर गाइड भी उपस्थित थे।
मुख्य वन संरक्षक पी के पात्रों ने कहा कि कॉर्बेट फॉल में साइकिलिंग की शुरू होने के बाद यहां और ज्यादा टूरिज्म बढ़ाने की संभावना है।उन्होंने कहा कि यहां कुछ और नई एक्टिविटी शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।