उत्तराखण्ड
रोबो और पुतली नाटक का शानदार मंचन से बच्चे दे गए बड़ो को कई संदेश।
रामनगर (नैनीताल) भारत रंग महोत्सव के सफल आयोजन के बाद शाइनिंग स्टार स्कूल के बच्चों ने आज रोबो और पुतली नाटक प्रस्तुत किया। नौटंकी के अंदाज में प्रस्तुत किए गए इस नाटक में समाज,मीडिया में होनी घटनाओ और उसके बच्चों में होने वाले असर पर प्रकाश डाला गया।
पंडित नारायण तिवारी ऑडिटोरियम हॉल में बुधवार को नाटक रोबो और पुतली दिखाया गया।शाइनिंग स्टार स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस नाटक के माध्यम से बच्चों को जागरूक और अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया गया हैं।लड़का और लड़की में फर्क मनाने वाले समाज के लोगों को तमाचा मारता यह नाटक दोनों में समानता का संदेश देता है।यह नाटक बच्चों की बहुत परेशानी जिसे बड़े नजर अंदाज कर देते हैं,उस पर फोकस करता है।नाटक में अभिनय करने वाले बच्चों ने आज हो रही सियासत पर भी इशारो इशारो में कटाक्ष करने की कोशिश की है। नाटक में बच्चों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी जहुर आलम ने नाटक में अभिनय करने वाले बच्चों की जमकर प्रशंसा की। नाटक का निर्देशन संजय रिखाडी ने किया।
एनडी तिवारी ऑडिटोरियम हॉल में हुए इस नाटक को देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।बीते 15 फरवरी से चल रहे नाटक फेस्टिवल को देखने के लिए दर्शकों के बीच निरंतर उत्साह का संचार आज भी बना हुआ था।
गौरतलब है कि 15 फरवरी से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और शाइनिंग स्टार स्कूल द्वारा भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया गया।इस महोत्सव में रूस और नेपाल के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों से आये कलाकारों ने 15 से 20 फरवरी तक 6 नाटक प्रस्तुत किये।इन नाटकों को देखने के लिए ऑडिटोरियम हॉल में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सिने अभिनेता राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी बतौर मुख्य अतिथि यहां आए। भारत रंग महोत्सव के सफल आयोजन के बाद शाइनिंग स्टार स्कूल के बच्चों ने बुधवार को ऑडिटोरियम हॉल में रोबो और पुतली नाटक से दर्शकों की वाहवाही लूटी। शाइनिंग स्टार स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डीएस नेगी और प्रिंसिपल तुलसी सिंह ने नाट्य फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।