उत्तराखण्ड
एक सनसनीखेज सूचना जिसे सुन सदन छोड़ घटना स्थल दौड़ पड़े कई विधायक !
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान एक ऐसी सनसनीखेज सूचना विधायकों को मिली जिसे सुन कई विधायक रेस कोर्स की तरफ पड़े। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के विधायक अचानक विधानसभा से निकले और विधायक हॉस्टल के सामने जा पहुंचे जहां एक लड़की की मौत हुई थी। देहरादून के भाजपा विधायक विनोद चमोली भी वहां पहुंच गए।
दरअसल विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में भाग रहे विधायकों तक सूचना पहुंची की हॉस्टल के सामने एक फ्लैट पर नाबालिक लड़की की हत्या हो गई है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे कांग्रेस के तमाम विधायक तुरंत घटनास्थल को रवाना हो गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, धारचूला के विधायक हरीश धामी हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश और खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी सहित कई लोग स्थल पर पहुंच गए। देहरादून के विधायक विनोद चमोली भी उसे जगह पर पहुंच गए और उन्होंने आसपास के लोगों से घटना के बारे में मालूमात किया।
मौके पर मौजूद कई लोगों ने नाबालिग लड़की की मौत के मामले में हत्या की आशंका जताई हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक हॉस्टल के सामने एक फ्लैट में रहने वाले परिवार में एक नाबालिग लड़की काम करती थी।वह लड़की सुबह बाथरूम में फंदे में लटकी हुई मिली।बताया जा रहा है कि लड़की की मौत की जानकारी उसके परिवार वालों को काफी देर बाद दी गई।
नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की घटना पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि लड़की की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की।उन्होंने कहा कि जो भी जांच में निकल कर आएगा उसी के तहत इस मामले में पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की को काम पर रखना श्रम कानून का उल्लंघन है,फ्लैट मलिक के खिलाफ श्रम कानून के तहत भी कार्रवाई होगी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित घटनास्थल पर पहुंचे तमाम विधायक बाद में नेहरू कॉलोनी कोतवाली पहुंचे।उन्होंने पुलिस से लड़की के परिजनों को इंसाफ देने की मांग की।