उत्तराखण्ड
रामनगर में संदिग्ध हालात में घूम रहा युवक निकला मानसिक रूप से असंतुलित, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
रामनगर में संदिग्ध हालात में घूम रहा युवक निकला मानसिक रूप से असंतुलित, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
पुलिस ने 24 संदिग्धों से की पूछताछ, 2 बाइक सीज, 12 पर ₹3000 जुर्माना
रामनगर (30 जुलाई 2025): रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में आज एक युवक को संदिग्ध हालात में घूमते देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल युवक को चौकी लाकर पूछताछ की। जांच में पाया गया कि युवक मानसिक रूप से असंतुलित है।
युवक की पहचान सुमित सिंह पुत्र राजपाल सिंह (उम्र करीब 30 वर्ष), निवासी अमानगढ़, थाना रेहड़, जिला बिजनौर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के दौरान युवक की पहचान उसके रिश्तेदार बबलू सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी शांति कुंज, पीरुमदारा द्वारा की गई।
चौकी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक को नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर
रात्रि गश्त के दौरान 24 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया। गहन जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि इनका किसी आपराधिक गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है।
हालांकि 12 व्यक्तियों के पास वैध पहचान पत्र नहीं थे, जिसके चलते पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹3000 संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही 2 मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया।
पुलिस की अपील:
- अफवाहों पर ध्यान न दें।
- किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
- समाज की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और सहयोग करें।








