Connect with us

उत्तराखण्ड

हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी पुलिस के शिकंजे में, दून के बसंत विहार से गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी पुलिस के शिकंजे में, दून के बसंत विहार से गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी दून पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान गजेन्द्र सिंह (31 वर्ष) पुत्र फिरमू निवासी संतोष जैन मकान नंबर 212, फेस फर्स्ट वसंत विहार, मूल निवासी ग्राम दाबला, तहसील चकराता, देहरादून के रूप में हुई है।

मामला थाना बसंत विहार क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, दिनांक 22 अक्टूबर को श्रीमती अनीता थापा पत्नी मंगल बहादुर गुरूंग निवासी पितांबरपुर ने थाने में तहरीर दी थी कि 21 अक्टूबर को वसंत विहार क्षेत्र में ब्लिंकिट के सामने उनके जीजा मन बहादुर राणा पर गजेन्द्र सिंह, सीमा, जगमोहन, मनी प्रिंस आदि ने मिलकर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल मन बहादुर राणा को गंभीर हालत में महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा संख्या 165/25 धारा 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान मौके के निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर गजेन्द्र सिंह की संलिप्तता स्पष्ट हुई।

साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा (109(1)/3(6) बीएनएस) जोड़ते हुए गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page