उत्तराखण्ड
झाड़-फूंक वाले चावल प्रकरण पर कार्रवाई: लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का तत्काल तबादला
झाड़-फूंक वाले चावल प्रकरण पर कार्रवाई: लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का तत्काल तबादला
देहरादून/लोहाघाट।
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (PWD) के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार पर आखिरकार शासन ने सख्त रुख अपनाया है। शासन ने उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।
शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, आशुतोष कुमार को लोहाघाट से हटाकर अब क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पौड़ी में संलग्न/तैनात किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कदम प्रशासनिक आधार पर उठाया गया है और अब वे गढ़वाल क्षेत्र में अपनी आगामी जिम्मेदारियां निभाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का एक विवादास्पद पत्र वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि एक अधिकारी की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) गुम हो गई है, जिसे खोजने के लिए सभी कर्मचारी अपने घरों से दो मुट्ठी चावल लाएं और उसे मंदिर में चढ़ाएं ताकि ‘देवता न्याय करें’।
यह आदेश सामने आने के बाद विभाग की कार्यप्रणाली और अंधविश्वास पर आधारित निर्णयों को लेकर काफी आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जमकर उछला और लोक निर्माण विभाग की साख पर सवाल उठे। लोगों ने इसे सरकारी कामकाज में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला और गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया।
शासन की इस कार्रवाई को उसी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि आदेश में इस बात का सीधा उल्लेख नहीं किया गया है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि विवाद बढ़ने और विभाग की बदनामी को देखते हुए ही यह तत्काल निर्णय लिया गया।
अब देखना होगा कि शासन की यह कार्रवाई दूसरे अधिकारियों के लिए नजीर बनती है या नहीं, खासकर तब जब सरकारी तंत्र में वैज्ञानिक सोच और जवाबदेही की सबसे ज्यादा ज़रूरत है।







