उत्तराखण्ड
गणपति विसर्जन पर प्रशासन सख्त, बाहरी डीजे वाहनों पर लगी रोक
गणपति विसर्जन पर प्रशासन सख्त, बाहरी डीजे वाहनों पर लगी रोक
रामनगर.
माता गर्जिया देवी मंदिर के पास कोसी नदी में गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भारी जाम और शोरगुल की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। उपजिलाधिकारी रामनगर के आदेश के बाद बाहरी जनपदों और राज्यों से आने वाले डीजे और लाउडस्पीकर लगे वाहनों की एंट्री अब रोक दी जाएगी।
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक केवल प्रतिमा लेकर आने वाले वाहन ही गर्जिया क्षेत्र तक जा सकेंगे, जबकि डीजे और लाउडस्पीकर लगे वाहन हल्दुवा बैरियर पर ही रोक दिए जाएंगे।
दरअसल, प्रतिमा विसर्जन के दौरान गर्जिया क्षेत्र और आमडंडा–ढिकुली मार्ग पर घंटों तक जाम लगने से यातायात व्यवस्था चरमराने लगी थी। वहीं, तेज आवाज में बजते डीजे और लाउडस्पीकर से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इसके अलावा यह इलाका जीरो साइलेंस जोन घोषित है, ऐसे में ध्वनि प्रदूषण से वन्यजीवों पर भी बुरा असर पड़ रहा था।
प्रशासन ने साफ किया है कि धार्मिक आस्था के कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा नहीं डाली जा रही है, लेकिन यातायात और पर्यावरण को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।







