उत्तराखण्ड
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद किया
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद किया
देहरादून। सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता के बीच आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। रायपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने दो दिन की तलाश के बाद सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर को रायपुर क्षेत्र के कंडोली निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और बालिका के सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की। जांच में सामने आया कि पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की थी और उसके साथ रायपुर क्षेत्र में देखी गई थी।
पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग के जरिए आरोपी की पहचान कर ली और लाडपुर तिराहे के पास से प्रकाश जैन उर्फ काकू (23 वर्ष), निवासी अमृत गंगा अपार्टमेंट, भूपतवाला, हरिद्वार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
आरोपी के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी मयूर विहार
- महिला उपनिरीक्षक वर्षा रमोला
- हेड कांस्टेबल महावीर सिंह
- कांस्टेबल प्रेम पंवार
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।







