Connect with us

उत्तराखण्ड

हत्या के बाद फरार था, साधु की वेशभूषा में छिपा बैठा था कातिल! 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह को STF ने हरिद्वार से दबोचा

हत्या के बाद फरार था, साधु की वेशभूषा में छिपा बैठा था कातिल! 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह को STF ने हरिद्वार से दबोचा

देहरादून/हरिद्वार, 6 मई 2025 | एटम बम न्यूज़ ब्यूरो

उत्तराखंड में साधु वेश में छिपे कातिल का पर्दाफाश!
तरसेम सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह को उत्तराखंड STF ने ढूंढ निकाला है। हरिद्वार के श्यामपुर इलाके में खुद को बाबा बनाकर रह रहे इस शातिर अपराधी को STF की टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

यह वही अनूप सिंह है जिस पर नानकमत्ता डेरा प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। हत्या के बाद वह साधु की तरह भेष बदलकर गायब हो गया था, लेकिन STF की मैनुअल पुलिसिंग ने उसकी चालाकी को बेनकाब कर दिया।

बाबा बना बैठा था मौत का सौदागर!
28 मार्च 2024 को ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या केवल गुस्से में नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी, जिसमें बाबा अनूप सिंह का नाम प्रमुख षड्यंत्रकारियों में सामने आया।

गिरफ्तारी पर था 25 हजार का इनाम, कई राज्यों में छापेमारी
हत्या के बाद अनूप सिंह भूमिगत हो गया था और STF की कई टीमों ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में दबिश दी, लेकिन वो हरिद्वार में साधु की आड़ में श्यामपुर क्षेत्र में छिपा मिला। आखिरकार STF की आंखें उसकी चालबाजियों को पहचान गईं और उसे धर दबोचा गया।

तरसेम सिंह हत्याकांड में अब तक की 10वीं गिरफ्तारी
एसएसपी STF नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह केस उत्तराखंड पुलिस के लिए बेहद संवेदनशील रहा है। अब तक इस हत्याकांड में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अनूप सिंह की गिरफ्तारी से केस के कई और राज़ खुलने की उम्मीद है।

गिरफ्तारी में शामिल रहे ये जांबाज STF अफसर:
निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा, विद्या दत्त जोशी, अवर उपनिरीक्षक संजय मेहरोत्रा, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, महेन्द्र नेगी, बृजेन्द्र चौहान और कांस्टेबल मोहन असवाल, जितेन्द्र कुमार, गोविंद बल्लभ शामिल थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page