उत्तराखण्ड
“रिजल्ट के बाद अब सम्मान का जश्न, प्रशस्ति करगेती पर बरसा स्कूल का प्यार”
रामनगर की प्रशस्ति ने रचा इतिहास, सपनों को दी नई उड़ान
रामनगर। सपनों को अपनी मेहनत के पंख लगाकर उड़ान भरने वाली एमपी हिंदू इंटर कॉलेज की छात्रा प्रशस्ति करगेती ने उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 17वां स्थान हासिल कर रामनगर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रशस्ति को विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा और प्रबंधक विनय जिंदल ने सम्मानित किया।
इस गर्व भरे क्षण में प्रशस्ति के माता-पिता तरुण करगेती और मीरा करगेती को भी मंच पर बुलाकर सम्मान दिया गया। पूरे विद्यालय परिसर में तालियों की गूंज थी, आंखों में गर्व और दिलों में ढेरों दुआएं।
अपनी सफलता का राज साझा करते हुए प्रशस्ति ने कहा कि उन्होंने सालभर रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई की। उनका सपना है कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज और देश के लिए कुछ बड़ा करें।
आज प्रशस्ति ने यह साबित कर दिया कि बड़े सपनों को पूरा करने के लिए सच्ची मेहनत और परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत होती है।




