उत्तराखण्ड
दून में कथित पुलिस मुठभेड़: पुलिस का दावा—आत्मरक्षा में चली गोली, आरोपियों के पैरों में लगी गोली
देहरादून, एटम बम न्यूज़।
दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग की जांच के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच कथित मुठभेड़ का दावा किया गया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायर किया, जिसके जवाब में की गई आत्मरक्षा की कार्रवाई में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम और गोलीबारी का सिलसिला पुलिस का दावा है, जिसकी स्वतंत्र पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक एक सफेद स्कूटी पर सवार होकर डोईवाला की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, लेकिन स्कूटी सवार युवक जांच देखकर तेजी से भाग निकले। पीछा करने पर स्कूटी जंगल के रास्ते गिर गई और आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। तीसरे साथी को पुलिस ने तड़के डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
घायल आरोपियों की पहचान सोहेल खान (25) निवासी करनपुर और सानू (23) निवासी नालापानी रोड, करनपुर, देहरादून के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी जावेद (30) सहारनपुर का बताया गया है।
पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने कुछ दिन पहले दून अस्पताल के पास एक युवक पर गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया था। यह हमला पैसों के लेनदेन के विवाद में हुआ था, जिसमें पहले ही दो आरोपी — रोहन आर्य और विशाल तोमर — जेल भेजे जा चुके हैं।
पुलिस ने मौके से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करने का दावा किया है।
घायल दोनों आरोपियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 109 BNS और 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
घटना की जांच फिलहाल जारी है। यह देखना बाकी है कि मुठभेड़ में पुलिस का दावा कितना सही साबित होता है — क्योंकि फिलहाल पूरी कहानी पुलिस के बयान पर आधारित है.
(रिपोर्ट: एटम बम न्यूज़, देहरादून)




