उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। भतरौजखान थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल से गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 11.18 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।
गिरफ्तारी का पूरा मामला
थाना भतरौजखान के प्रभारी श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी, जब छोटी घट्टी तिराहे के पास एक बिना नंबर की मोटर साईकिल संदिग्ध हालत में दिखी। पुलिस को देखते ही चालक मोटर साईकिल छोड़कर भाग निकला। कुछ समय बाद दूसरी मोटर साईकिल (UK06-X-2281) आई, जिस पर बैठे एक युवक ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहन चला रहे युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी का नाम अमन आर्या (21 वर्ष) पुत्र लाल मणि निवासी चोरपानी, रामनगर बताया गया।
अमन ने खुलासा किया कि उसके साथ मौजूद फरार युवक अर्जुन बिष्ट और रोहित के साथ मिलकर वे गांजा की तस्करी कर रहे थे। ये लोग ईकू खेत से गांजा लेकर सौराल मोहान जा रहे थे, जहां से इसे मुंबई भेजने की योजना थी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत ₹3,35,550 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पुलिस टीम की सतर्कता
इस कार्रवाई में पुलिस टीम की मुस्तैदी और सतर्कता ने तस्करों की बड़ी योजना को विफल कर दिया। SSP अल्मोड़ा की सख्त निगरानी और सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में पुलिस ने यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की। गिरफ्तार युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्रवाई समाज में नशे के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, जो यह साबित करती है कि नशे के कारोबारियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।