उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा:10 लाख के गांजे के साथ रामनगर का युवक गिरफ्तार !
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी सख्त नीति को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। भतरौजखान थाने की पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने जनपद में नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसएसपी महोदय के निर्देशों पर अमल करते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए लगातार तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। इसी अभियान के तहत भतरौजखान पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 41.400 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को धर दबोचा है।
पुलिस की फुर्ती ने नाकाम किया तस्कर का मंसूबा
दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को भतरौजखान पुलिस टीम, सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान भिकियासैण पुल के पास स्विफ्ट डिजायर (संख्या UK19TA1251) को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने तेजी से कार भगाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने लगभग 4.5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर चार बोरों में भरे 41.400 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 10,35,000 रुपए आंकी गई है।
आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तार अभियुक्त राजीव रावत, जो कि रामनगर निवासी है, ने पूछताछ में बताया कि वह टैक्सी चलाता है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसने गांजा तस्करी में हाथ डाला। वह यह माल सराईखेत से लाकर रामनगर और काशीपुर में बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम को मिला पुरस्कार
अल्मोड़ा के एसएसपी ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस टीम में उ0नि0 संजय जोशी (चौकी प्रभारी भिकियासैण), कांस्टेबल शमीम अहमद, महेन्द्र सिंह और हरीश पांडे शामिल थे।
यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस की मुस्तैदी और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है, जिससे यह साफ हो जाता है कि तस्करों के लिए अब अल्मोड़ा में कोई जगह नहीं है।