उत्तराखण्ड
मोहान में अवैध शराब की पेटियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
मोहान (भतरौजखान) मोहान पुलिस सहायता केंद्र में तैनात पुलिस कर्मी मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के मुस्तैद हैं उनके द्वारा एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक अल्मोड़ा जिले की पुलिस कप्तान रचिता जुयाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा जगह जगह सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बीती रात थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01 TA -4344 स्विफ्ट डिजायर कार को चैक करने पर चालक दिनेश सिंह मनराल के कब्जे से 06 पेटी में कुल 288 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह मनराल को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया। आरोपी दिनेश सिंह मनराल के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
शराब तस्करी में लिप्त आरोपी दिनेश सिंह मनराल, उम्र 27 वर्ष पुत्र हर सिंह मनराल निवासी ग्राम खटोली, पो० जाख, थाना भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा का रहने वाला है।
शराब तस्करी के इस केस को वर्क आउट करने में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, उपनिरीक्षक जगत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल देवेन्द्र भण्डारी और संदीप मलिक शामिल रहे।