उत्तराखण्ड
आंगनबाड़ी केन्द्र बम्बाघेर में पोषण दिवस मनाया, जागरूता रैली निकाली
रामनगर। मौहल्ला बम्बाघेर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र बम्बाघेर में पोषण दिवस मनाया गया। इस मौके पर जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
गुरूवार को सभासद रूबीना सैफी व आंगनबाड़ी सुपरवाईजर सुनीता शाह के द्वारा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं एवं युवतियों को कुपोषण से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताते हुये को उन्हें पोषण डाईट के लाभों के बारे मे बताया गया। इस मौके पर विभिन्न आगनबाड़ी केन्द्र संचालिकाओं व सहायिकाओ के द्वारा पोषण डाईट के तहत आने वाले पकवानों, फलों व अन्य खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर स्थानीय लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मौहल्ला बम्बाघेर व मोतीमहल मे जग जागरूकता रैली निकाली गयी।
इस दौरान सभासद रूबीना सैफी, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर सुनीता शाह, आशा वर्कर उषा शर्मा, आगनबाड़ी केन्द्र सचांलिका मीरा भारती, केन्द्र संचालिका विनीता शर्मा, केन्द्र संचालिका कु. पूनम गोला, संचालिका रेनू, मिनी केन्द्र संचालिका कु. चॉदनी, आगनबाड़ी केन्द्र सहायिका भगवती पंत, प्रीति कश्यप, रेशम देवी, डॉ. जफर सैफी, जुगेश अरोरा पखुुंड़ी शर्मा, प्राची कश्यप, सुरभि तिवारी, फरूर्ख इरम, पुष्पा, बाला कश्यप, दया कश्यप आदि सहित बड़ी संख्या मे लाभार्थी मौजूद रहे।