उत्तराखण्ड
इस इलाके में डेंगू से एक और मौत, अस्पताल प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, हंगामा
देहरादून। डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस बीच डेंगू से एक और मौत होना सामने आया है। युवती की मौत के बाद दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर हंगामा भी हुआ। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
शासन-प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी दून में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी रोकथाम के लिए किए गए प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही इससे लगातार मौतें भी सामने आ रही हैं। इधर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक युवती की बुधवार को मौत हो गई। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, जौनसार निवासी निशा डेंगू बुखार से पीड़ित थी। अधिक बुखार के चलते उसे सहिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की प्लेटलेट्स 24 हजार तक पहुंच गई थी।
इसके बाद उसे ग्राफिक एरा अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे दून अस्पताल रेफर किया गया था। परिजनों ने का आरोप है कि नर्स ने इंजेक्शन लगाया और तुरंत ही निशा की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शव को वार्ड में न देख परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर शव को गायब करने का अरोप लगाया। वहीं, युवती की मौत के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी।