उत्तराखण्ड
नशे के खिलाफ जंग में चमकी ANTF कुमाऊं यूनिट — राज्य स्थापना दिवस पर चार पुलिसकर्मी DGP प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड” से सम्मानित
नशे के खिलाफ जंग में चमकी ANTF कुमाऊं यूनिट — राज्य स्थापना दिवस पर चार पुलिसकर्मी DGP प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड” से सम्मानित
देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कुमाऊं यूनिट के चार पुलिसकर्मियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क “गोल्ड” से सम्मानित किया गया है।
सम्मानित अधिकारियों में उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान और आरक्षी इसरार अहमद शामिल हैं। इन सभी को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर यह सम्मान नशे के खिलाफ लगातार उत्कृष्ठ कार्रवाई और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
ANTF कुमाऊं यूनिट ने पिछले वर्षों में ड्रग्स नेटवर्क पर ताबड़तोड़ कार्रवाइयां करते हुए कई तस्करों को जेल पहुंचाया है। अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई चेन तोड़ने और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने में इस यूनिट की भूमिका अहम रही है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस महानिदेशक ने इन अधिकारियों के समर्पण, सतर्कता और नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर की गई कार्रवाइयों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ पुलिसकर्मी राज्य पुलिस की सच्ची ताकत हैं।
राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर मिला यह सम्मान ANTF टीम के मनोबल को और ऊंचा करेगा तथा नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को और मजबूती देगा।








