Connect with us

उत्तराखण्ड

हथियारों से लैस बदमाशों ने खेत पर कब्जा करने का किया प्रयास

 

रामनगर: डेढ़ दर्जन हथियारबंद लोगों ने एक ग्रामीण के खेत में कब्जा करने की नियत से धावा बोलकर खेत की जुताई कर खेत की तारबाड़ में लगी बल्लियां उखाड़ दी। मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्लनपुर टांडा निवासी सतनाम सिंह पुत्र स्व. अमीचंद ने तहरीर देकर देते हुए बताया कि कल्लनपुर टांडा में उसकी बेटी सीमा के नाम भूमिधरी की जमीन पर सोमवार की सुबह इकबाल सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी ग्राम कल्लनपुर टांडा, जरनैल सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी जीवानन्दपुर, चनरजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी सोबनपुर, विनयराज उर्फ विक्की पुत्र शिवराज निवासी भवानीपुर छोटी अपने लगभग 10-15 साथियों के साथ चार बड़ी गाडियों में दो ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए। इस दौरान वह अपने गेट के पास बनी हट पर भतीजे विजयपाल सिंह एवं सचिन कटारिया तथा दौलत कटारिया बैठे हुए थे। मौके पर पहुंचकर इकबाल सिंह ने ट्रैक्टर के मदद से खेत की बाउन्ड्री वाले के खंभे तोड़ते हुए खेत की जुताई कर डाली। मना करने पर मेरे ऊपर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया। इकबाल सिंह हवा में रिवाल्वर लहराते हुए विरोध करने पर गोली से जान से मारने की धमकी देकर सबको दहशत में डाल दिया। इन्होने मौके पर ट्रैक्टर से हैरो चलाकर मेरी बेटी के खेत में कब्जा करने का प्रयास किया। दो से ढाई घंटे गुंडागर्दी के बाद यह लोग धमकाते हुए वहां से चले गये। इकबाल सिंह बदमाश किस्म का व्यक्ति है इसने कई वर्ष पहले भी तलवारों से तांडव मचाया था। जिसका मुकदमा इसके खिलाफ रामनगर थाने में दर्ज हो चुका है। मामले में पुलिस ने इकबाल सिंह, जरनैल सिंह, चनरजीत सिंह, विनयराज उर्फ विक्की व इनके साथियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 149, 336, 427, 447, 379, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page