उत्तराखण्ड
रात में बंद घर के ताले तोड़ कर उड़ा लिए जेवरात, पुलिस ने दबोचा
ऋषिकेश/देहरादून। रात के समय बंद घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले फरार वांछित अभियुक्त को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से माल भी बरामद किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में विगत 7 अप्रैल को छत्रपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह गली नंबर 6 आनंद विहार गंगा नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर देते हुये पुलिस को बताया की उनकी लड़की की शादी है जिसकी सगाई के लिये उनका पूरा परिवार मुरादाबाद गया हुआ था, जब वह 6 तारीख की रात को अपने घर पहुंचे तो उनके घर के अंदर का मेन दरवाजा टूटा हुआ मिला। जब वह अपने घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर की अलमारी के दरवाजे टूटे हुए थे, जिसके अंदर से उनके सोने के जेवरात गायब थे।
लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 160/2023 धारा- 380 457 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी। चोरी की उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए।
उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। किए गए इन कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर विगत 9 अप्रैल को मुखबिर खास की सूचना पर पुराना रेलवे स्टेशन के पास से एक अभियुक्त विजय जाटव पुत्र स्वर्गीय करण जाटव निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त विजय जाटव के बयान के आधार पर घटना में एक अन्य अभियुक्त मोनू पुत्र रतिराम निवासी कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून का संलिप्त होना भी प्रकाश में आया था।
अभियुक्त मोनू चोरी के बाद से ही फरार था, अभियुक्त मोनू को अभियोग में वांछित किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी। आज मुखबिर खास की सूचना पर फरार वांछित अभियुक्त मोनू पुत्र रतीराम निवासी कुएं वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को गोरा देवी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी से संबंधित माल बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसके पास से जो माल बरामद हुआ है वह उसने अपने दोस्त विजय जाटव के साथ मिलकर आनंद विहार गंगानगर की एक बंद घर से चोरी किया था। बंटवारे में कुछ सामान विजय ने अपने पास रख लिया था, जो सामान उससे बरामद हुआ है यह सामान उसने रख लिया था, पुलिस के पकड़े जाने के डर से इधर-उधर भागता फिर रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली कोतवाली ऋषिकेश टीम मे उप निरीक्षक बिनेश कुमार, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी व कॉन्स्टेबल अमित कुमार शामिल थे।