उत्तराखण्ड
कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटे लोगों को प्रयास सेवा संस्था ने किया सम्मानित।
रामनगर(नैनीताल)कोरोना आपदा काल में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने प्रयास सेवा संस्था की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए कोरोना आपदा के दौरान उनके द्वारा किये गए नेक काम को सराहा।
श्री रावत ने कहा कि कोरोना में लगे लॉक डाउन में जब लोग घरों में कैद थे तब हमारे कोरोना वॉरियर्स अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए जान जोखिम में डालकर इंसानियत का फर्ज निभा रहे थे।कोरोना में मारे गए लोगों के शव जब उनके अपने भी लेने से इनकार कर रहे थे तब हमारे कोरोना वॉरियर्स ने आगे आकर ऐसे कई शवों का दाह संस्कार किया।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में प्रयास सेवा संस्था द्वारा उनमें से प्रतीक स्वरूप एंबुलेंस चालक एवं सभासद दीपक कुमार, डॉ निकुंज अग्रवाल, राजकीय अस्पताल के लेब टेक्नीशियन चंद्र प्रकाश रावत, रोडवेज कर्मचारी मोहम्मद यामीन, सफाई कर्मचारी रजनी कांत शुक्ला को सम्मानित किया गया।
कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रयास सेवा संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन प्रथम एवं द्वितीय में समाज के बहुत सारे लोगों ने अगुवाई करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालते हुए लोगों की मदद करने का काम किया था। प्रयास सेवा संस्था द्वारा आज प्रतिक स्वरूप कुछ लोगों को आज सम्मानित किया गया है और आगे भी कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का कार्य जारी रहेगा।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ निशांत पपने, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुo विभाग गिरधारी लाल, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिप्रिया सती, सभासद विमला आर्य, वीना रावत, सभासद मोहम्मद मुजाहिद, ताईफ खान, लीलाधर जोशी, भोपाल अधिकारी, उमा कांत ध्यानी, दीपक जोशी, राजीव अग्रवाल, हरदीप सिंह दिप्पा, प्रदेश महासचिव अनुo विभाग शंकर लाल, महेंद्र आर्य, प्रेम सिंह, कमल सिंह, हरपाल सिंह, बीरबल सिंह, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चंदोला, फरीद अख्तर, धर्मेंद्र सैनी, ओम प्रकाश आर्य वंशी, प्रेम जैन, मोहम्मद हाशिम, धारा बल्लभ पांडे, देवेंद्र चिलवाल, पंकज पांडे, किशोर पाठक, दीप पांडे, महेश पांडे, जावेद खान, दीपू सिंह पंकज बिष्ट, शेर उद्दीन, नजाकत अली, अजय मेहता, मुकेश मेहरा, ग्राम प्रधान, इमरान खान, राजेंद्र बिष्ट, नवीन सुनेजा, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, मोइन खान, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, चांद खान, कुबेर कडाकोटि, कमल नेगी, आफाक हुसैन, सौराव सैफी, आनन्द कपकोटि, सचिन कुमार, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।