उत्तराखण्ड
दबंगई से लीज होल्डर को बेदखल करने की कोशिश, प्रॉपर्टी मालिक सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज।
कालाढूंगी (नैनीताल) रिजॉर्ट में घुसकर गुंडागर्दी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रॉपर्टी मालिक सहित कई लोगों पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई।आरोप है कि लीज होल्डर को प्रॉपर्टी मालिक जबरन बेदखल करने की कोशिश कर रहा हैं। उसने भाड़े के लोग बुला कर रिजॉर्ट में जमकर दादागिरी दिखाई।
मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खेमपुर गैबुआ का है।यहां कारा अनंततारा रिजॉर्ट के संचालक और प्रॉपर्टी मालिक काशीपुर निवासी संजीव अरोड़ा के मध्य विवाद चल रहा है।
रिजॉर्ट के मैनेजर राहुल वर्मा ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च 2021 को प्रॉपर्टी मालिक संजीव अरोड़ा और जितेंद्र अरोड़ा से पुनीत सेठी का 10 साल के लिए लीज एग्रीमेंट हुआ है लेकिन संजीव अरोड़ा और जितेन्द्र अरोड़ा मई 2023 से होटल स्टाफ को होटल खाली करने की धमकी दे रहे है जिस पर उन्होंने 26 मई को सिविल न्यायालय में वाद दायर किया है।
रिजॉर्ट मैनेजर राहुल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि संजीव अरोड़ा ने 2 जून को फ़ोन कर 4 जून के लिए मिस्टर कपूर के नाम से रिजॉर्ट 50 रूम बुक कराये और 4 जून को संजीव अरोड़ा और जितेंद्र अरोड़ा अपने साथ 40-50 लोगों के साथ वहाँ आ धमके। आरोप है कि संजीव अरोड़ा, जितेन्द्र अरोड़ा, जग्गी लोहनी, सोनू कांडपाल, डीके अग्रवाल, सुरेन्द्र भल्ला, संजय अरोड़ा और शकील सहित चालीस अज्ञात लोगों ने रिजॉर्ट में घुसकर सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और डीवीआर ले गए।नकदी,चाबियाँ और होटल से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात भी ले गए। संजीव अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने होटल स्टाफ नितिन अरोड़ा को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने रिजॉर्ट मैनेजर राहुल की तहरीर के आधार पर संजीव अरोड़ा, जितेन्द्र अरोड़ा, जग्गी लोहनी, सोनू कांडपाल, डीके अग्रवाल, सुरेन्द्र भल्ला, संजय अरोड़ा और शकील सहित चालीस अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इससे पूर्व इसी मामले में पुलिस ने 145 की कार्रवाई की। परगना मजिस्ट्रेट ने प्रॉपर्टी स्वामी और लीज होल्डर से एग्रीमेंट से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा।
बहरहाल वर्तमान में कारा अनंततारा रिजॉर्ट का संचालन लीज होल्डर के हाथ में है।